VRINDAVAN INSTITUTE OF NATUROPATHY AND YOGIC SCIENCES is an authorized Work Integrated Vocational Education Center (WIVE) of Asian International University in India.

दाँत व मसूढ़ों का परीक्षण (Teeth and Gums Examinahian)


  • पाइरिया में दाँतों की जड़ों एव मसूढ़ों से पीप निकलने लगता है।
  • पाण्डुरोग में रोगी के मसूढ़े भी पीले पड़ जाते हैं।
  • शरीर में चूने की कमी होने से दाँत आसानी से टूटने लगते हैं।
  • स्कर्वी (Scurvy) में रोगी के मसूढ़ों को दबाने से खून निकलने लगता है।
  • विष होने पर मसूढ़ों के ऊपर गहरी नीली धारी पड़ जाती है।
  • पेट में कीड़े होने पर रोगी अपने दाँत पीसता है।
  • पेट सम्बन्धी रोगों में दाँतों पर हरा या पीला मैल जम जाता है।
  • बुखार में भी दाँतों पर काला या भूरा मैल जम जाता है।