- · हृदय रोग में रोगी के ओंठ काले या नीले हो जाते है।
- · दिल की कमजोरी में होंठ नीले हो जाया करते है।
- · निमोनिया तथा मलेरिया में होठों पर दाने निकल आते है।
- · पाचन विकारों में होंठ हर समय सूखे रहते हैं तथा कभी-कभी सफेद भी हो जाते हैं।
- · रक्त की कमी होंठ पीले हो जाते हैं, कभी-कभी सफेद भी हो जाते हैं।