VRINDAVAN INSTITUTE OF NATUROPATHY AND YOGIC SCIENCES is an authorized Work Integrated Vocational Education Center (WIVE) of Asian International University in India.

होंठ परीक्षण (Lip Examinahian)


  • ·        हृदय रोग में रोगी के ओंठ काले या नीले हो जाते है।
  • ·        दिल की कमजोरी में होंठ नीले हो जाया करते है।
  • ·        निमोनिया तथा मलेरिया में होठों पर दाने निकल आते है।
  • ·        पाचन विकारों में होंठ हर समय सूखे रहते हैं तथा कभी-कभी सफेद भी हो जाते हैं।
  • ·        रक्त की कमी होंठ पीले हो जाते हैं, कभी-कभी सफेद भी हो जाते हैं।