DNYS तृतीय वर्ष का पाठ्यक्रम
प्रथम प्रश्नपत्र : Dietotherapy and Massage - 100 Marks
DNYS तृतीय वर्ष प्रथम प्रश्नपत्र
(क) योग
1. योग : परिभाषा, मूलभूत सिद्धान्त, उद्देश्य .
2. विभिन्न योग - राज योग, भक्ति योग, लय योग, हठ योग, ज्ञान योग, कर्म योग, तंत्र योग .
3. योग के मूल सिद्धान्त – योग सूत्र, योग के आठ सूत्र ( अष्टांग योग
4. शरीर के विभिन्न तंत्रों पर योगासनों का प्रभाव .
DNYS तृतीय वर्ष प्रथम प्रश्नपत्र 
(क) योग
1. योग : परिभाषा, मूलभूत सिद्धान्त, उद्देश्य .
2. विभिन्न योग - राज योग, भक्ति योग, लय योग, हठ योग, ज्ञान योग, कर्म योग, तंत्र योग .
3. योग के मूल सिद्धान्त – योग सूत्र, योग के आठ सूत्र ( अष्टांग योग
5. आसन के विभिन्न प्रभाव, प्राणायाम, मुद्रा, बंध एवं क्रिया .
6. यौगिक एवं गैर यौगिक व्यायाम में अंतर .
7. योग एवं मानसिक स्वास्थ्य .
8. सूर्य नमस्कार .
9. ध्यान .
(ख) उपवास
1. उपवास की परिभाषा .
2. उपवास एवं भुखमरी में अंतर .
3. उपवास के प्रकार, सविराम उपवास एवं दीर्घ उपवास .
4. उपवास के शरीर पर क्रियात्मक प्रभाव .
5. उपवास कैसे प्रारंभ करें, कैसे उपवास का पालन करें एवं उपवास को कैसे तोड़ें .
6. उपवास काल में उपचार .
7. उपवास काल में उभार एवं इनकी चिकित्सा .
8. उपवास की विधि : पूर्ण उपवास, आंशिक उपवास, जल उपवास, रस उपवास, लवणीय उपवास, फल उपवास, एकल आहार उपवास .
(ग) पोषण एवं आहार विज्ञान
1. आहार एवं पेय का वर्गीकरण .
2. आहार तत्व की कमी से होने वाली बीमारियाँ .
3.कृत्रिम आहार एवं इसके दुष्प्रभाव.
4.पाचन, अवशोषण एवं आत्मसातीकरण .
5. खान-पान का तौर-तरीका .
6. अम्लीय एवं क्षारीय भोजन .
7. आहार का महत्व- कच्चा रूप, अंकुरित रूप एवं पक्वाहार रूप में .
8. क्या खाना चाहिए,कैसे खाना चाहिए एवं कितना खाना चाहिए |
9. पोषण एवं इसका महत्व .
10. पोषण एवं छूत रोग में प्राकृतिक प्रतिरोध .
11. आहार का संयोजन .
12. सन्तुलित आहार .
(घ) हस्तकला चिकित्सा
1. मालिश के सिद्धान्त .
2. मालिश का शरीर क्रिया विज्ञानी प्रभाव – त्वचा, मांसपेशियों, परिसंचरण तंत्र, पाचन तंत्र एवं तंत्रिका तंत्र पर .
3. मालिश कला .
4. मालिश का उपचारी प्रयोग .
5. एक्युप्रेशर के प्वाइंटस एवं इसकी प्रयोग विधि व सीमाएं .
द्वितीय प्रश्नपत्र : Practical Nature Cure, Hospital Management, Obstratics and Gynocology -100 Marks
DNYS तृतीय वर्ष - द्वितीय प्रश्नपत्र की पुस्तक, निम्न लिंक पर जाकर गूगल प्ले स्टोर से खरीद सकते हैं -
DNYS तृतीय वर्ष द्वितीय प्रश्नपत्र
DNYS तृतीय वर्ष द्वितीय प्रश्नपत्र 
1. बीमारियाँ एवं उनका प्राकृतिक निदान व उपचार .
2. अस्पताल एवं क्लीनिक का प्रबंधन .
(ख) प्रसव विज्ञान एवं स्त्री रोग विज्ञान
1. जनन अंगों की आन्तरिक संरचना एवं शरीर क्रिया विज्ञान .
2. अण्डाशयी एवं गर्भाशयी चक्र .
3. मासिक चक्र की अनियमितता .
4. सामान्य बीमारियाँ एवं रजित रोग .
5. गर्भाधान में शरीर क्रिया विज्ञान
6. भ्रूण एवं अपरा का विकास .
7. सामान्य एवं असामान्य प्रसव .
8. जन्म के पूर्व एवं जन्म के पश्चात् देख-रेख .
9. माता एवं नवजात शिशु की देखभाल .