By- Dr. Kailash Dwivedi 'Naturopath'
शरीर की त्वचा जब गर्म वायु के संपर्क में आती है तो उसके
रोम छिद्र खुल जाते हैं और उससे शरीर का मल पसीने के रूप में बह निकलता है |चरक
संहिता में गर्म वायु के माध्यम से पसीना लाने की तेरह विधियों का उल्लेख है |
गर्म वायु स्नान (Dry Pack) में रोगी का शरीर कम से कम 1
घंटे के लिए कम्बलों से लपेट दिया जाता है | इस दौरान बीच-बीच में गुनगुना पानी
पिलाया जाता है | ऐसा करने से थोड़ी देर में रोगी के शरीर से पसीना बहने लगता है,
एवं रोग में सुधार होने लगता है | मलेरिया तथा मोटापा जैसे रोगों में इस उपचार से
विशेष लाभ होता है | इस प्रयोग के बाद रोगी के शरीर को गीले तौलिये से पोंछ देना
चाहिए |